
इटावा- उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर जगह-जगह पर मारपीट झगड़े के मामले सामने आ रहे हैं। वही जनपद इटावा में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने जिला प्रशासन से लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

गोपाल यादव का कहना है कि जनपद में जिला प्रशासन लगातार भाजपा की मदद कर रहा है। इसका जीता जागता नजारा बढ़पुरा इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस प्रशासन ने हमें तो नामांकन स्थल तक जाने से रोक दिया।

लेकिन बाकी के अन्य पार्टी के लोग नामांकन स्थल तक जाते हुए दिखाई दिए वहीं प्रशासन की शह पर लगातार भारतीय जनता पार्टी के गुंडे अपनी गुंडागर्दी कर रहे हैं जिसकी वजह से जनपद का माहौल खराब बना हुआ है।
रिपोर्ट – डॉ०राहुल तिवारी