
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद इटावा के एसएसपी डॉ० ब्रजेश कुमार सिंह ने जनपद में अवैध शराब के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश पर एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, एसपी सिटी सहित सभी सर्किलों के पुलिस क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारियों और आबकारी विभाग के साथ मिल कर जनपद के भरथना, जसबन्तनगर, सैफई, चकरनगर, ऊसराहार, बढ़पुरा, इटावा शहर सहित बकेबर लखना, बसरेहर, महेवा, सैंहंसो, उदी आदि कस्बों चेकिंग अभियान चलाकर देशी-अंग्रेजी शराब ठेकों की दुकानों से शराब के नमूने लिए है। पुलिस कप्तान डॉ० ब्रजेश कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे दिन सख्त चेकिंग अभियान चलता रहा।

एसएसपी ने अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी डॉ०ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब तस्करो पर शिकंजा कसने के लिये ये अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान लगातार आगे भी चलता रहेगा।
रिपोर्ट-विजयेन्द्र तिमोरी,