
उन्नाव: आईएस दिव्यांशु पटेल के नाम से किसी व्यक्ति के द्वारा ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाकर अनावश्यक पोस्ट वायरल की गई और लगातार हैंडल को सक्रिय रखकर जातिगत टिप्पणियां भी रिट्वीट की गई।
यही नहीं उक्त टि्वटर हैंडल को काफी ज्यादा संख्या में लोग फॉलो भी कर रहे थे क्योंकि इस फर्जी अकाउंट में आईएएस दिव्यांशु पटेल की फोटो का प्रयोग किया जा रहा था और अकाउंट को लगातार सक्रिय रखा जा रहा था।

वही जब मीडिया कर्मियों के द्वारा इस संबंध में सूचना दिव्यांशु पटेल को दी गई तो उन्होंने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
आईएस दिव्यांशु पटेल द्वारा द इंडियन ओपिनियन से जानकारी साझा करते हुए बताया गया की वह पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

इसी दौरान एक मीडियाकर्मी ने उनके ट्विटर अकाउंट की बात कही जबकि आईएएस दिव्यांशु पटेल किसी भी प्रकार का कोई टि्वटर अकाउंट प्रयोग नहीं करते हैं और ना ही ट्विटर पर सक्रिय हैं जिसके पश्चात आईएएस ने जब उक्त हैंडल को देखा तो उन्होंने बताया कि यह उनके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी अकाउंट बनाया गया है।

इस संबंध में दिव्यांशु पटेल जो वर्तमान समय में मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव के पद पर तैनात हैं उन्होंने थाना प्रभारी कोतवाली उन्नाव को लिखित तहरीर देते हुए उक्त फर्जी अकाउंट को तत्काल फ्रीज करते हुए तथा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।
ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव