
बाराबंकी: समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव द्वारा आकाश यादव को बाराबंकी समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष बनाया गया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश यादव ने सर्वप्रथम पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप व सदर विधायक सुरेश यादव व सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद से मिलकर आशीर्वाद लिया, इसके पश्चात देवा शरीफ मजार पहुंचकर यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष साफे जुबेरी व नवनियुक्त छात्र सभा जिलाध्यक्ष आकाश यादव ने चादर चढ़ाई और अमन चैन की दुआ मांगी।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है आकाश यादव के छात्र सभा जिलाध्यक्ष बनने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र छात्राओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे और 2022 में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में अहम भागीदारी निभाएंगे।

इस अवसर पर सदर विधायक सुरेश यादव ने कहा कि आकाश यादव के छात्र सभा जिलाध्यक्ष बनने से युवाओं काफी उत्साह देखने को मिला युवा ही देश का भविष्य होते हैं और देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने में युवाओं का बहुत योगदान होता है समाजवादी पार्टी हमेशा युवाओं का सम्मान करती रही है।
इस दौरान बधाई देने वाले में मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ,विधायक राम गोपाल रावत, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा बबलू साफे जुबेरी, मौलाना असलम, दीपक गुप्ता ,कृष्ण कुमार रावत, , संतोष जयसवाल, आनंद यादव ,दीपक रावत, कुलदीप यादव , आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मोहित शुक्ला