आगरा के पारस अस्पताल के बाहर प्रदर्शन, आरोपी को फांसी देने की मांग।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के पारस हॉस्पिटल का वायरल वीडियो अब पारस हॉस्पिटल के लिए गले की फांस बनता जा रहा है।
उसके मालिक अनिल जैन का कहना है कि जो बात उन्होंने कही है वह झूठ थी और उस दिन मात्र 4 मरीजों की मौत हुई है।

वही जिला अधिकारी पीएन सिंह ने भी कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है। हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही हॉस्पिटल के मालिक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार किया 5 मिनट में 22 मौते पारस हॉस्पिटल में हुई हैं।


फिलहाल आज लोगों ने पारस हॉस्पिटल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की।
आपको बता दें कि मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया और किसी तरीके से मामले को सुलझा कर रफा-दफा करवाया। पारस हॉस्पिटल के मामले में राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लोगों के लिए न्याय की मांग की है। तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने भी जांच की बात कही है।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *