
जसवंतनगर,इटावा। थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों व मतदान केंद्रों पर शनिवार को डीएम श्रुति सिंह व एसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। जहां जो कमियां मिली उसे तत्काल सही कराने का निर्देश दिया। चेताया कि पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान डीएम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता भयमुक्त होकर वोटिंग करें। आम जनता को कहीं भी किसी स्तर से दिक्कत समझ में आए तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दें। पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी वोटरों को पैसा, शराब व वस्त्र देकर लुभाना आचार संहिता का उलंघन है। ऐसा कृत्य करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम-एसपी ने ग्राम पंचायत परसौआ, शाहजहांपुर, धनुआ आदि इलाकों में कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। एसपी प्रशांत कुमार ने कहा कि जनता को किसी से डरने की जरुरत नहीं है। आचार संहिता के साथ धारा 144 भी लागू कर दी गई है। कोई व्यक्ति किसी तरह की धमकी देता है तो इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पुलिस व स्थानीय थाने पर दें। ताकि ऐसे मनबढ़ों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्य, तहसीलदार रामानुज, थानाध्यक्ष नवरत्न गौतम सहित तमाम पुलिस बल साथ रहा।
रिपोर्ट-ब्रजेश यादव,