
ताखा,इटावा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दौड़ती कार में टक्कर मारकर अज्ञात वाहन फरार हो गया। कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
बीती रात मोहम्मद जिब्राइल अपनी कार यू पी 14 एच टी 4752 से अपने पैतृक गांव बिहार से गाजियाबाद जा रहे थे। वे गाजियाबाद में सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। जैसे ही यह लोग चैनल नम्बर 123 मूँज के आसपास पहुंचे तभी पीछे की ओर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार में सवार जिब्राइल की मौके पर ही मौत हो गयी तथा कार में बैठे अन्य उनकी पत्नी हिना व बेटे मुस्ताक, फैजान व बेटी आसरा घायल हो गईं।
यूपीडा की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। यूपीडा की एम्बुलेंस ने सभी घायलों का मौके पर उपचार किया।
थाना ऊसराहार व पुलिस चौकी खरगपुर सरैया की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा बताया कि टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया है।
रिपोर्ट- विजयेन्द्र तिमोरी