
भरथना, इटावा। भरथना कोतवाली व कस्बा पुलिस महकमे में शुक्रवार की सुबह करीब सवा ग्यारह बजे उस समय हड़कम्प मच गया जब भरथना क्षेत्र के ग्राम सरांयचौरी निबासी बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर श्यामसिंह तोमर की बाइक की डिग्गी से अज्ञात बदमाशों ने नोटों से भरा बैग निकालकर सनसनीखेज घटना को अंजाम देदिया। और बदमाश बड़े आराम से मौके से चम्पत हो गये।
हालांकि घटना की खबर मिलते ही कस्बा पुलिस के कुछ सिपाहियों ने बदमाशों की खोज बीन की लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नही मिल सका।
आपको बतादें कि घटना स्थल पर कहीं किसी स्थान पर कोई भी सीसी कैमरा नही लगा था। जिसके कारण बदमाशों की गतिविधि कैद नहीं हो सकीं।
पीड़ित बीएसएफ रिटायर्ड इंस्पेक्टर श्यामसिंह तोमर ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी बैंको की तीन पासबुक लेकर भरथना सरोजनी रोड बाली भारतीय स्टेट बैंक पहुँचा था। बैंक से उसने अपनी पेंशन के 27 हजार रुपये निकाले थे। बैंक कैशियर ने उन्हें 17 हजार के पांच-पांच सौ के कुल 34 नोट देदिए शेष बीस-बीस के नोटों की पांच गड्डिया समेत कुल 27 हजार रुपये थमा दिए। जिसके कारण उनके पास नोटों का बजन अधिक हो गया। जिसपर उन्होंने उक्त सभी रुपये व तीनो बैंकों की पासबुकों के साथ एक बैग में रखकर अपनी बाइक की डिग्गी में सुरक्षित रख लिए थे। इस बीच मात्र बैंक से पचास कदम की दूरी पर उन्होंने पुरानी तहसील चौराहा पर एक फुटपाथ की दुकान से कुछ सामान खरीदने का प्रयास किया ही था कि अज्ञात बदमाशों ने बाइक की डिग्गी में लगे लॉक खोलकर नोटों से भरा बैग निकाल लिया और चम्पत हो गये। पीड़ित ने घटना के सम्बंध में भरथना कस्बा पुलिस को तहरीर देकर बदमाशों की तलाश कर रुपये दिलाये जाने की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी, इटावा।