इटावा- किसान पुत्र आईटीआई छात्र हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा।

इटावा जनपद के थाना बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम मड़ैया अजबपुर एक किसान पुत्र व आईटीआई छात्र अमन यादव को गोली मार कर गम्भीर रूपसे घायल करने व इलाज के दौरान मौत के मामले में घटना के सात वें दिन इटावा पुलिस ने उक्त हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने उक्त हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए बताया की थाना बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम मड़ैया अजबपुर का निबासी किसान पुत्र आईटीआई के छात्र अमन यादव को बीती दिनांक 1 जून की सुबह साढ़े 4 बजे उसके एक साथी ने उस समय गोली मारकर मरनाशन कर दिया जब वह रोज की तरह हरीमिर्च बेचने मंडी जा रहा था।

हालांकि घटना की सूचना पर आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुँची इलाका पुलिस ने गोली लगने से गम्भीर घायल अमन यादव को घटना स्थल से उठाकर इलाज हेतु जिलाचिकित्सालय भिजवाया था,लेकिन चिकित्सकों ने गम्भीर हालत में अमन को मिनी पीजीआई सैफई रैफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई। और घटना से अक्रोधित परिजनों व ग्रामीणों ने अमन के शव को बरेली हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया था।
उक्त हत्याकाण्ड को लेकर बढ़पुरा समेत जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। विरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ०ब्रजेश कुमार सिंह ने तत्काल दो टीम गठित कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। जिसपर पुलिस ने अमन हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी को हत्याकाण्ड के ठीक सात वें दिन गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। पुलिस हिरासत में हत्यारोपी रॉकी यादव उर्फ नीलेश पुत्र चरन सिंह निबासी मड़ैया अजबपुर थाना बढ़पुरा पुलिस को बताया कि मृतक अमन पर उसकी प्रेमिका की कुछ फोटो थीं उसे भय था कि उक्त फोटो के जरिये अमन उसे ब्लैकमेल कर सकता है। जिससे घबराकर उसने योजना बनाकर अमन को गोली मारदी थी। इससे पहले पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से उसने 31 मई की रात अपनी मौसी के घर पहुँचकर पहले कानों के झाले चोरी किये और उनकी एक जोड़ी लेडीज चप्पलें उठा कर ले आया और पूरी रात सड़क पर अमन के आने का इंतजार करता रहा जैसे ही अमन उसे दिखा उसने गोली दाग दी और मौसी के चोरी किये झाले व चप्पलें घटना स्थल पर छोड़ कर गायव हो गया था।

रिपोर्ट-विजयेन्द्र तिमोरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *