इटावा: चंबल नदी में क्षत-विक्षत मिले महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त, पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इटावा: चकरनगर : दो दिन से चंबल नदी में क्षत-विक्षत निर्वस्त्र पड़े एक महिला के शव का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए शनिवार को पानी से निकालकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त न होने के उपरांत पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव विच्छेदन ग्रह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भिजवाया गया। चंबल नदी में महिला का शव मिलने से आसपास की जनता में सनसनी फैल गई।


चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव बरचौली के नीचे चंबल नदी में दो दिन से क्षत-विक्षत हालत में एक निर्वस्त्र महिला का शव उतरा रहा था। शनिवार को महिला कांस्टेबलों की मदद से शव पानी से बाहर निकाल कर ट्रैक्टर ट्राली से बरचौली गांव तक लाया गया। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस संदर्भ में हल्का इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि महिला के पंजों में ब्लैक कलर की लैगी फसी थी और कपड़े के लाल कलर के जूते पहने थी। महिला के दोनों हाथ गायब थे और कॉन में टॉक्स पहने थी। हलका इंचार्ज ने महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई। उन्होंने आगे बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरते हुए शव विच्छेदन ग्रह भिजवा दिया गया है। चंबल नदी में निर्वस्त्र और क्षत-विक्षत महिला का शव मिलने से आसपास क्षेत्र की जनता में सनसनी फैल गई।

संवाद सहयोगी, चकरनगर -रामकेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *