
जसवंतनगर, इटावा। थाना जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम सुंदर की मड़ैया में सोमवार की रात चोर एक घर में घुसकर लोहे का बक्सा उठा ले गए। घर के पास स्थित गेंहू के खेत में चोर बक्से को तोड़कर उसमें रखे हजारों का जेवरात व अन्य सामान समेट ले गए।
सुंदर की मड़ैया निवासी किसान लालू प्रसाद यादव के घर की दीवार फांदकर घुसे चोर कमरे में रखा बक्सा निकाल ले गए। घर से करीब 200 मीटर दूर गेंहू के खेत में ले जाकर तोड़ा। सारा कीमती सामान व नकदी जेवर आदि निकाल ले गए। टूटा बक्सा व पुराने कपड़े वहीं छोड़ गए। प्रात: परिजनों को घटना की जानकारी हुई। गांव के खेत में टूटा बक्सा, बिखरा देखने को भीड़ लग गई। गृहस्वामी ने बताया कि चोरी में 18 हजार 5 सौ रुपये नकद सहित सोने-चांदी के कीमती जेवर चोरी गई हैं। उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। कस्बा इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर जाकर जांच भी की।
रिपोर्ट-ब्रजेश यादव,