
जसवंतनगर: ग्राम नगला केशों में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पुलिस पिछले दिनों से काफी तलाश में जुटी थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम की टीम ने जनपद फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद ग्राम बेनीपुर निवासी अभियुक्त शांतीस्वरूप पुत्र राधेश्याम व ग्राम नगला केशों जसवंतनगर निवासी अभियुक्त सनी उर्फ राजकमल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। बताते चले कुछ दिनों पूर्व ग्राम नगला कैशो में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने में एक किशोर पंकज यादव के सिर में गोली लगने से घायल हो गया था। उसका इलाज सैफई अस्पताल में इलाज चल रहा था। आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 307 सहित कई एक्ट में केस दर्ज है।
रिपोर्ट – संवाद सूत्र, जसवंतनगर, इटावा