
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा जनसहयोगी इण्टर कालेज मोढी में बनाये गये मतगणना स्थल की चाक-चौबन्द व्यवस्था का जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को जल्द दुरूस्त कराने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया है।
बुधवार की दोपहर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम मोढी में संचालित जनसहयोगी इण्टर कालेज को मतगणना स्थल बनाये जाने के बाद जिलाधिकारी श्रुति सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ०बृजेश कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय कुमार,खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा,भरथना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक के साथ निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का बारीकियों से निरीक्षण करते हुए बताया कि विकास खण्ड की 9 न्याय पंचायतों की कुल 63 ग्राम पंचायतों के लिए होने वाले निर्वाचन में पोलिंग पार्टियों के आवागमन के लिए कुल 56 बसें संचालित की जायेगीं। पोलिंग पार्टियां विकास खण्ड कार्यालय से रवाना न होकर मतगणना स्थल जनसहयोगी इण्टर कालेज से ही रवाना होगीं।
जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने वाहन पार्किंग स्थल ऊबड-खाबड होने पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा को निर्वाचन तिथि से पूर्व जेसीबी मशीन से समतलीकरण कराये जाने व मार्ग से गुजर रही घरेलू विद्युत लाइनों को ऊँचा कराये जाने के निर्देश दिये है। ताकि आवागमन में लगी बसों को कोई व्यवधान न हो सके और वह आसानी से पार्किंग स्थल पर खडी की जा सकें। इसके उपरान्त अधिकारीगणों ने विकास खण्ड कार्यालय में जमा हो रहे नामांकन पत्रों की व्यवस्था का भी जायजा लिया।
जिलासंवाददाता-विजयेन्द्र तिमोरी,