
जसवंतनगर,इटावा। क्षेत्र में पंचायती चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम व एसएसपी ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
मंगलवार को जिलाधिकारी श्रुति सिंह व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश सिंह नगर स्थित विकास खंड कार्यालय पहुंचे। जहां दोनों अधिकारियों ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य तथा खंड विकास अधिकारी बृजमोहन अंबेड से पंचायत चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के दौरान व्यवस्था के संबंध में पूछताछ की।
डीएम ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी नियमों का पालन कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने विकास खंड कार्यालय परिसर के बाहर भी काफी दूर तक वाहन खड़े न होने देने की व्यवस्था किए जाने तथा वहां भी बैरिकेडिंग दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम को निर्देशित किया अनावश्यक लोग नामांकन परिसर में प्रवेश न करने पाएं। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार के बाहर और भीतर अलग-अलग पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी होनी चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि जिसको जहां पर ड्यूटी पर लगाया जाए वह ड्यूटी का पूरी तरह पालन करें पंचायत चुनावों के दौरान कोई भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी जब नामांकन स्थल पर पहुंची तो वहां पर बैरिकेडिंग हो चुकी थी तथा नामांकन करने वालों की लाइन के लिए छाया की व्यवस्था की जा रही थी।
रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी,इटावा