
इटावा : दिल्ली में बम धमाका होने के बाद अब जनपद इटावा का प्रशासन भी सतर्क हो गया हैं। आज कलेक्ट्रेट परिसर व सरकारी विभागों को सिविल लाइन थाना एस०ओ० अंजनी कुमार व खुफिया विभाग की टीम ने बम स्क्वायड व मेटल डिटेक्टर के जरिए बारीकी से सघन चेकिंग अभियान चलाया।

इसी के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की भी चेकिंग की गई व अनजान व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई, साथ ही साथ संदिग्ध वस्तुओं को भी चेक किया गया। इसी क्रम में एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद ने भी सघन चेकिंग के बारे में जानकारी दी।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी, इटावा।