
पुलिस कप्तान के आदेश पर हुई कार्यवाही पुलिस ने जांच की शुरू,
ताखा,इटावा। थाना ऊसराहार में भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल राज सिंह ने कथा वाचक रजनी देवी के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया। थाना पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू की लोगों ने कथा वाचक को पकड़ कर जेल भेजने की मांग की।
एक कथा वाचक रजनी देवी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे हिन्दू देवी के बारे में अमर्यादित शब्द इस्तेमाल कर रहीं थीं जिसे सभ्य समाज बर्दास्त नही कर सकता था।
भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राहुल राज सिंह ने उस वीडियो का संज्ञान लेकर एक प्रार्थना पत्र थाना ऊसराहार में दिया जिसे थाना पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुये सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज करके आगे जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य आएंगे उनको ध्यान में रखकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। विभिन्न हिदुओं ने ऐसी हरकत करने वाली कथा वाचक को जेल भेजने की मांग की है।
संवाददाता-विजयेन्द्र तिमोरी