
कोविड-19 से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग भरथना नगर पालिका परिषद के सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाकर आधा सैकडा सभासदों,अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई है।
सोमवार की दोपहर भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ०अमित दीक्षित की देखरेख में नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर में सर्वप्रथम अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने कोविड-19 से बचाव की वैक्सीन लगवायी। तदुपरान्त मौजूद सभासदगणों व अन्य कर्मचारियों ने भी वैक्सीन लगवायी। इस मौके पर अधीक्षक डॉ०दीक्षित ने बताया कि 45 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी महिला-पुरूषों को यह वैक्सीन लगवाने की सलाह दीगई है। वैक्सीनेशन के दौरान सभासद मनोज गुप्ता”मुन्नी”,सभासद अंशू सिंह वर्मा, सभासद पुत्र सुशील पोरवाल,पालिकाकर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया समेत आधा सैकडा कर्मचारियों ने महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवायी है।
रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी, इटावा