
जसवन्तनगर। बीती रात आगामी पंचायती चुनावो के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी कमल किशोर शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम ने यहां क्षेत्र की सभी देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान स्टॉक व माल सही पाया गया।
नगर क्षेत्र के अलावा धनुवां, धरवार, जलपोखरा, बलरई की देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर जांच के दौरान श्री शुक्ला ने बताया कि यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध शराब बिक्री की सूचना तुरंत उन्हें या आबकारी निरीक्षक को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा। पंचायत चुनाव के अंतर्गत देखने और सुनने में मिल रहा है कि कुछ उम्मीदवार जहरीली शराब को बांट रहे हैं ।अतः पीने वाले व्यक्ति सरकारी दुकान से ही शराब खरीद कर ही पिएं व जिंदगी के साथ खिलवाड़ न करें। टीम में आबकारी निरीक्षक विमलेश कुमार यादव, अमित कुमार, संजय कुमार उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संवादसूत्र जशवंतनगर