
भरथना,इटावा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विभागीय कार्ययोजना तैयार की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली में बैठक करके उपनिरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक ने अधीनस्थ उपनिरीक्षकों से कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है। ग्रामीण स्तर के इस चुनाव में झगडा फसाद की सम्भावना अत्यधिक बनी रहती है। जिसके चलते पुलिस विभाग की सक्रियता अतिमहत्वपूर्ण है। यदि किसी भी क्षेत्र में मामूली झगडा फसाद की स्थिति बनती है, तो उसे आपसी सामंजस्य के आधार पर सुलह समझौता कराने का प्रयास करें, किन्तु फिजूल में अराजकता का माहौल पैदा करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही करें। बैठक के दौरान समस्त उपनिरीक्षकों व पुलिस कर्मियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-
रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी, इटावा