
जसवंतनगर। थाना कोतवाली पुलिस ने एक गिरोह के तीन बदमाशों को चोरी की तीन बाइक समेत दो चाकू व एक तमंचा समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसमें एक बदमाश राजस्थान प्रदेश का बताया गया है।
प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि कस्बा इंचार्ज राजेंद्र सिंह बीती रात अपने हमराही कांस्टेबल नीरज चौहान, गवेंद्र सिंह, शशांक शर्मा आदि के साथ गश्त पर थे। आधी रात के करीब कचौरा रोड स्थित नहर पुल से कचौरा बाईपास की ओर कुछ बदमाशों के होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस बल को नहर पुल से बाईपास की ओर भेजा गया जहां कुछ योजना बनाते एक ही गिरोह के तीन बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी तलाशी लेने पर अपाचे पल्सर व सीडी डॉन कुल तीन बाइकें बरामद हुईं और जामा तलाशी के दौरान एक तमंचा व एक कारतूस और दो चाकू भी बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम संतोषकुमार पुत्र गोपाल उम्र करीब 19 वर्ष निवासी दुर्गापुरा थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान व संजू उर्फ सोनू पुत्र अयुद्दी प्रसाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी लोधी मोहल्ला कटरा फतेह महमूद खां थाना कोतवाली जिला इटावा बताए। जबकि गिरफ्तार तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम बंटी पुत्र दिलीप सिंह उम्र करीब 16 वर्ष निवासी बरईपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद इटावा बताया जिसे पुलिस ने बाल अपचारी बताया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – संवाद सूत्र जसवंतनगर इटावा