
भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी जनप्रतिनिधि अपने अपनेक्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेगें । इसी निर्देश के क्रम में इकदिल नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ०सौरभ दीक्षित ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इकदिल पर पहुँच कर गोद लेने की विधिवत घोषणा की है। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ०शिवेंद्र यादव ने नगर पंचायत अध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस अवसर पर टाउन एरिया अध्यक्ष डॉ०दीक्षित ने कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां है उन्हें शीघ्र ही दूर किया जाएगा। अस्पताल में बिजली चले जाने पर इंवेटर बैटरी की भी व्यवस्था व शुद्ध पीने के पानी की समस्या को दूर करने का वादा किया। डॉ०शिवेन्द्र यादव ने उपस्थित सभी लोगों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। इस मौके पर डॉ०रंजीत सिंह,श्याम चौधरी,अनिल कुमार फार्मासिस्ट,प्रशांत शर्मा,अमित कुमार उदी, सहरोज अहमद,अर्चना गुप्ता,मधुबाला, राकेश आदि के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-विजयेन्द्र तिमोरी,