
महेवा,इटावा। थाना बकेवर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लाखी में बुधवार की रात एक मकान में चोरों ने लाखों रुपये की नगदी सहित बेश कीमती जेवरात चोरी कर लिए ।
ग्राम लाखी निवासी रामवीर सिंह पुत्र मुकुट सिंह ने थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अकेला घर था तथा बुधवार की रात छत पर लेटा था घर के अन्य सदस्य बाहर होने के चलते चोरों ने ताला तोड़कर एक सोने की जंजीर ,दो अंगूठी सोने की ,एक जोड़ी पायल ,चार सोने की चूड़ियां ,तोड़िया चाँदी की ,सोने की दिया बाती ,एक एल ई डी सैमसंग ,सहित डेढ़ लाख रुपये नगद सहित उसके स्वयं के पर्स में रखे आठ हजार रुपये ,आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,ए टी एम आदि भी चोरी हुई ।
वहीँ इस बारे में एस ओ बकेवर राजेश सिंह चौहान ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है फिर भी हर बिंदु पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी ।
रिपोर्ट-विजयेन्द्र तिमोरी