
इटावा- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्री राम की जन्मभूमि पर बनाए जा रहे भव्य मंदिर हेतु देश और विदेशों से श्रद्धालु भक्तों का दान देने वाला सिलसिला चरम सीमा को भी पार कर रहा है प्रभु श्री रामचंद्र के अनुआई और भक्तजन अपनी-अपनी श्रद्धा बल्कि यूं कहें कि श्रद्धा से भी ऊपर उठकर भगवान प्रभु राम के मंदिर निर्माण में सहयोग राशि प्रदान कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिवा कॉलोनी राहतपुर, कमला कॉलोनी,मैनपुरी फाटक होते हुए श्री प्रभु रामचंद्र की प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें कार्यकर्ताओं का मनोबल, उत्साहवर्धन वाकई देखने लायक था। प्रभू श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अंतर्गत आज शिवा कॉलोनी वार्ड में श्री राम जन जागरण व प्रभात यात्रा निकाली गई जिसमें अवधेश सिंह भदोरिया जिला अभियान प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, अजय दीक्षित जिला संपर्क प्रमुख आर एस एस,सर्वजीत सिंह भदोरिया नगर कार्यवाहक,अंकित नगर प्रचारक पटेल अभियान प्रमुख,जितेंद्र पाठक श्री प्रकाश भारद्वाज सह जिला बेसिक प्रमुख शिवाकांत चौधरी जिला महामंत्री भाजपा, नीतू मिश्रा भाजपा नेत्री,अनुग्रह सेंगर नगर मंडल अध्यक्ष, संजीव भदौरिया मंडल महामंत्री भाजपा डॉ ध्रुव दत्त राकेश कुमार चौधरी आदि लोग अपनी अपनी भूमिका में दिखे।डॉ राहुल तिवारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख इटावा के द्वारा सराहनीय तरीके से संचालन किया गया। इस पदयात्रा में लोगों का जो भाव दिखाई दे रहा था वह यह सिद्ध कर रहा था कि यह सभी भक्त प्रभु श्री रामचंद्र जी की पदयात्रा में तन मन धन से लगे हुए चार चांद लगा रहे थे।भक्तों द्वारा जगह-जगह पर आर्ती व जगह-जगह पर भव्य स्वागत विशेष सराहनीय रहा।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी