
इटावा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए भरथना पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की विभागीय कार्य योजना तैयार करली है। जिसके तहत भरथना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने पहले ही कोतवाली में बैठक कर क्षेत्र के सभी उपनिरीक्षकों व पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। वहीं शुक्रवार को स्वम् कोतवाल श्री पाठक ने भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने बाली भरथना विकास खण्ड की कुल 63 ग्राम पंचायतों समेत महेवा और ताखा विकास खण्ड क्षेत्रों की आंशिक पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया है।
जहां कोतवाल श्री पाठक ने ग्रामीण मतदाताओं से संवाद कर उनका व गांव का हाल चाल पूछ कर सुरक्षित मतदान कराने का भरोसा दिलाया है।
पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए कोतवाल श्री पाठक ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे प्रत्येक स्थान पर पूरी तरह सुरक्षित है,मतदाता अपनी मन मर्जी से अपने मत का प्रयोग कर सकते है। उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे तुरन्त पुलिस को फोन पर सूचित करें। पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच कर कार्यवाही के साथ दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कोतवाल सहित उनकी टीम ने पाली खुर्द,पाली कला,साम्हो,जारपुरा,मल्हौसी, काठमऊ,ढकपूरा,मोढ़ी,बैसौली भानपुर, त्रिलोकपुरा,सहजपुर ज्ञानपुर,कुनेठी, विरोंधी,आलमपुर बिबौली,असफपुर, हाजीपुर,मेढ़ीदुधी,झिदुआ आदि सहित कोतवाली क्षेत्र के सभी 179 पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया है।
रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी, इटावा