
भरथना विकास खण्ड की कुल 63 ग्राम पंचायतों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 का बिगुल बजने के बाद शनिवार को पर्चा बिक्री के प्रथम दिन विकास खण्ड कार्यालय से विभिन्न पदों के लिए 18 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे। पर्चा बिक्री की अन्तिम तारीख 8 अप्रैल निर्धारित की गई है।
भरथना विकास खण्ड कार्यालय पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही शनिवार को पर्चा बिक्री के प्रथम दिन प्रधान पद के 9,क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के 7 व ग्राम पंचायत सदस्य के मात्र 2 पर्चों समेत कुल 18 पर्चों की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि पर्चा बिक्री की अन्तिम तिथि 8 अप्रैल है। जबकि 7 व 8 अप्रैल को नामांकन तिथि के दिन भी शेष प्रत्याशी अपना पर्चा खरीद उसी दिन नामांकन कर सकेगें। उन्होंने बताया कि नामांकन बिक्री के लिए विकास खण्ड कार्यालय पर न्याय पंचायतवार कुल 9 काउण्टर लगाये गये हैं। जिसमें प्रत्येक काउण्टर पर एक-एक सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की गई है।
रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी, संवादसूत्र भरथना, इटावा।