
भरथना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सरांय जलाल स्थित एक मैरिज हाल में भाजपा के पूर्व विधायक व भाजपा अनुसूचित मौर्चा के राष्ट्रीय मंत्री के०के०राज ने शनिवार को होली मिलन समारोह के दौरान क्षेत्र के साथी नेताओं व भरथना विधान सभा क्षेत्र के सभी भाजपा समर्थकों व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली।

होली मिलन समारोह के दौरान भरथना की छलिया आर्टिस्ट एण्ड म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने धार्मिक होली के डीजे गीतों फूलों की होली खेल कर भाजपा नेताओं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं समेत पार्टी समर्थकों का मन मोह लिया।
होली मिलन समारोह के आयोजन में समारोह के सयोजक पूर्व विधायक के०के०राज के युवा पुत्र आयुष राज ने समारोह स्थल पर पहुँचने बाले सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार कर जल पान कराया।

पूर्व विधायक के होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से इटावा की सदर विधायक सरिता भदौरिया,महेवा के व्लाक प्रमुख अशोक चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर रामस्वरूप यादव,अशोक दीक्षित,अवधेश चतुर्बेदी,हरभान भदौरिया,रामू व सुबोध मिश्रा आदि के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी नेता पदाधिकारी,कार्यकर्ता व समर्थक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी, संवादसूत्र भरथना, इटावा