
इटावा: भालासैया में विगत 26 मई को महिला की फांसी पर झूल सन्दिग्ध आत्महत्या के मामले में पुलिस कप्तान ने घटना स्थल पर पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुण-दोष के आधार पर विवेचना के शीघ्र निस्तारण और आरोपी अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम भालासैया में विगत 26 मई को एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करली थी।
उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने घटना के चार दिन बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों परिजनों से बातचीत की है।
आपको बतादें थाना सैफई में थाना क्षेत्र के ग्राम भालासैया में एक महिला द्वारा दहेज को लेकर ससुरालीजनों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने ने की सूचना प्राप्त हुई थी।
जिसपर थाना सैफई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम कराया था।

उक्त प्रकरण के संबंध में 29 मई को थाना सैफई में दहेज एक्ट अधिनियम बनाम नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। रविवार को उक्त घटना के सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ०बृजेश कुमार सिंह द्वारा स्वयं ग्राम भालासैया पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद ग्रामीणों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के संबंध में जानकारी जुटाकर संबंधित विवेचक को गुण-दोष के आधार पर विवेचना के शीघ्र निस्तारण एवं अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।
रिपोर्ट- विजयेंद्र तिमोरी