
इटावा शहर। चम्बल सिने प्रोडक्शन द्वारा निर्मित लघु फ़िल्म रामराज्य का पोस्टर एवं ट्रेलर इटावा शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी में निर्माता निर्देशक रवीन्द्र चौहान,समाजसेवी रंजीत यादव,कोरियोग्राफर शीलेंद्र प्रताप सिंह,सोनिया गुप्ता, इंटरनेशनल शूटर राहुल तोमर,व्यवसायी ध्रुव पुरवार,डॉ सतीश कुमार, संजीव यादव द्वारा लॉन्च किया गया।
फ़िल्म निर्माता निर्देशक रवीन्द्र चौहान ने फ़िल्म की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग प्रयागराज एवं इटावा के विभिन्न क्षेत्रों में हुई है। फ़िल्म ग्राम पंचायत व प्रधान चुनाव के समर की कहानी है जिसमें चुनाव जीतने की राजनीति चक्रव्यूह को दिखा गया है। फरेब, झूठ सच प्रभोलन की संरचना व जीत हार की कहानी रामराज्य है।
फ़िल्म की कहानी,पटकथा व संवाद टीवी सीरियल की लेखिका कविता गाँधी ने लिखी है निर्देशन व संपादन आयुष आनन्द किया है। फ़िल्म का कॉन्सेप्ट रवीन्द्र चौहान का है।
एसोसिएट प्रोड्यूसर इटावा शहर के रंजीत यादव,ध्रुव पुरवार,राहुल तोमर,मुनीम चन्द्र है एवं एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर कल्पना रघुवंशी,शीलेंद्र प्रताप सिंह है,लाइन प्रोड्यूसर संजीव यादव, सतीश कुमार है। कॉस्ट्यूम नमिता तिवारी,सहायक पटकथा लेखन शिवराम उपाध्याय एवं आयुष आनंद है।
सिनेमाटोग्राफर राहुल वर्मा वीएफएक्स शिखर श्रीवास्तव बैकग्राउण्ड म्यूजिक प्रियम ने तैयार किया है।
फ़िल्म में अभिनय शिवराम उपाध्याय, रवीन्द्र चौहान, सुशील आर्या, उपासना सिंह, प्रियम ने किया है।
लॉन्च कार्यक्रम में स्नेह, सीमा, विकास कुमार, पवन यादव, मुनीम चंद्र, वीरेन्द्र यादव, मनोज दुबे, जुबेर अहमद, अंकित सैनी, प्रत्यूष शुक्ला, राकेश जैन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आशुतोष दुबे, इटावा