इटावा: सपा कार्यालय पर जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि पर गोष्ठी संपन्न हुई

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मिनी लोहिया के नाम से प्रख्यात माननीय जनेश्वर मिश्र की  पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा श्री मिश्र के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तत्पश्चात श्री मिश्र के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने विचार गोष्ठी में स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री मिश्र ने अपने जीवन काल में सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रयासरत रहे उनका मानना था कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण नहीं पहुंचेगी तब तक समाजवाद का नारा अधूरा है उन्हीं के आदर्शों पर चलकर समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अपने मुख्यमंत्री काल में तमाम विकास परक परियोजनाओं के माध्यम से बिना किसी भेदभाव के आम आदमी को लाभान्वित करने का कार्य किया गया। उन्होंने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।

श्री मिश्र के जीवन पर सपा जिला अध्यक्ष के अतिरिक्त पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया,कार्तिकेय यादव, चंदन सिंह बघेल,उत्तम सिंह प्रजापति, पदम तिवारी,क्रांति प्रताप शाक्य, दिलीप दिवाकर,ऋषि यादव,स्वदेश यादव,उमेश राजपूत,रामफल बाल्मिक श्री निवेश यादव,प्रताप सिंह वर्मा, लीलावती राजपूत,रामबेटी गोयल, शिवम पाल,गौरव यादव,देवेंद्र भदोरिया,प्रवीण दुबे,मानसिंह,राहुल टेलर,दिलीप दिवाकर,अमित कुमार, सरोज देवी,मनीष कठेरिया,चंकी यादव,नेम सिंह जाटव,योगेंद्र यादव, शिवेंद्र,राहुल तिवारी,अरविंद यादव,देव कांत चौधरी,देवेश यादव,संत प्रकाश यादव,शिवपाल सिंह यादव,विशाल यादव,रामपाल बाल्मीकि,जबर सिंह राजपूत,नजमुद्दीन,रोहित राजपूत, बृजेंद्र यादव,मास्टर साहब व सीटू यादव ने विचार प्रकट किए।

रिपोर्ट- राहुल तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *