
इटावा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद डॉ०प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने होली मिलन के अवसर पर अपने पैतृक गाँव नगरिया सरावा भरथना स्थित आवास पर पार्टी नेताओं पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और पार्टी समर्थकों सहित क्षेत्रीय लोगों से भेंटकर उन्हें होली की बधाइयां देते हुए पुष्पवर्षा कर पुष्पों की होली खेली। इस अवसर पर सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास नारे के साथ कार्य कर रही है। उन्हीने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी होली मिलन के अवसर पर किसी वर्ग जाति के मध्य भेदभाव नही करती है। आज होली मिलन समारोह के अवसर पर सभी वर्ग जाति के हमारे साथी हमेशा की तरह पार्टी और हमारे साथ होली मिलन में सामिल है। होली मिलन के अवसर पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, रजनीश पाण्डेय,जिलामहामन्त्री प्रशान्तराव चौबे,मण्डल अध्यक्ष द्वय अनूप जाटव,राजेश तिवारी आदि पार्टी नेता पदाधिकारियों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।
रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी, इटावा