
भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र में जबाहर रोड स्थित ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव के आवास के निकट सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक टेक धमाके की जोरदार अबाज के साथ हवा भरने बाला सिलेण्डर फट गया। जिससे इलाके में दहशत के बीच अफरा-तफरी क्षम हो गई और कुछ ही देर में हड़कम्प मच गया।
आपको बतादें बीते दिन दिल्ली में किसान आन्दोलन के दौरान दिल्ली बाडर पर हुए धमाकेदार विस्फोट को लेकर देश-प्रदेश हाईएलर्ट किया गया है।

भरथना के जबाहर रोड स्थित एक बाइक रिपेरिंग की दुकान पर सोमवार की दोपहर बाइक मिस्त्री अपनी दुकान पर रखें हवा सिलेण्डर में हवा भरने का प्रयास कर रहा था इसी बीच उसका हवा बाला सिलेण्डर जोरदार धमाके के साथ फट गया। और सिलेण्डर के कुछ परखच्चे हवा में उड़ गये।
अच्छा यह हुआ कि इस दुर्घटना में किसी को एक खरोंच तक नही आई। हालांकि खबर मिलते ही भरथना पुलिस ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया है।
संवादसूत्र – शिवांग तिमोरी, भरथना इटावा