
उत्तराखंड – दिल्ली दौरे पर जाकर केंद्र सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर चुके उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर राज्य में कोरोना संक्रमण से बने हालात के बारे में जानकारियां दी।
करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान रावत ने पहाड़ी राज्य को पूरी तरीके से ऑर्गेनिक राज्य के तौर पर विकसित करने के लिए भारत सरकार से विशेष ग्रांट मांगी।
यही नहीं बल्कि मानसून में कठिन हालात रास्ते बंद हो जाने की सूरत के चलते रावत ने पीएम मोदी से यह भी कहा कि राज्य में वैक्सीन के अतिरिक्त कोटे की समय रहते आपूर्ति करवाई जाए। इतना ही नहीं बल्कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के साथ ही मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाने वाली योजनाओं के लिए तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
साथ ही तीन डॉपलर रडार की मंजूरी के लिए धन्यवाद देते हुए रावत ने घाटी के लिए और 10 छोटे डॉप्लर की मांग भी की। इसके अलावा राज्य के लिए और भी कई मांगे प्रधानमंत्री के सामने रखी।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी