
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों पर रुपये लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग किये जाने के संबंध में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर एवं उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने शिकायत प्रेषित कर उच्च अधिकारियों से इस संबंध में कार्यवाही की मांग की है।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का दावा है कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई है जिसके आधार पर उन्होंने उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। एसपी बाराबंकी सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से एक अहस्ताक्षरित पत्र प्राप्त हुआ है जिसमे एसपी बाराबंकी कार्यालय के कतिपय कर्मियों के कथित भ्रष्टाचार को प्रस्तुत किया गया है।
पूर्व आईपीएस द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अहस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र भी साझा किया गया है जिसमें मुख्य रूप से उल्लेखित किया गया है कि एसपी बाराबंकी कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिसकर्मियों से ट्रान्सफर पोस्टिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है,

पत्र में उल्लिखित किया गया है कि थाना जैदपुर, कोतवाली नगर, देवा, सतरिख के लिए रु० 10000, सफदरगंज के लिए रु० 8000, मोहम्मदपुर खाला तथा टिकैतनगर के लिए रु० 7000 तथा फतेहपुर के लिए रु० 5000 लिए जा रहे हैं जबकि रीपोस्टिंग के लिए रु० 20000 लिए जा रहे हैं, इसी प्रकार सीईआर से नाम हटाने के लिए रु० 1000 लिए जा रहे हैं।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा साझा किए गए पत्र में लिखा है कि जनपद में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की रीपोस्टिंग है, जो इसी भ्रष्टाचार के कारण है।

पूर्व आईपीएस अमिताभ तथा सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने प्रकरण को गंभीर मामला बताते हुए जाँच करा कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
क्या कहते है एसपी बाराबंकी यमुना प्रसाद!

एसपी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों पर ट्रांसफर एवं पोस्टिंग के नाम पर वसूली की शिकायत के संबंध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के आचरण को कदाचित स्वीकार नही किया जा सकता।

प्रश्नगत प्रकरण के संबंध में पूर्व में ही स्वत: संज्ञान लेते हुए सम्बंधित पुलिसकर्मी को वाचक पद से हटाया जा चुका है एवं प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सदर से करायी जा रही है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में ही कार्यवाही करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है जो गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पन्न की जाएगी।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा