
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन तलाश” के तहत अपहृता/गुमशुदा की बरामदगी हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में बाराबंकी पुलिस टीम द्वारा एक गुमशुदा को सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना मोहम्मदपुर खाला पर निवासी मरोचा मजरे रीछला थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी के प्रधान रामचन्द्र वर्मा के पुत्र अंकित ने अपने पिता के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी ।
उक्त के आधार पर थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज की गयी । चौकी प्रभारी सूरतगंज उ0नि0 श्री ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सतत प्रयास से ग्राम गगौरा से सकुशल बरामद किया गया। थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- मोहित शुक्ला