
महराजगंज: जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय किशोरी का निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के समीप जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद आरोपित ने किशोरी को गला दबाकर मार डाला।आज किशोरी का शव मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने घटना की जानकारी प्राप्त कर शीघ्र पर्दाफाश के निर्देश दिए हैं।
वीओ-1 आपको बता दें कि मृत किशोरी की मां ने सोमवार की शाम को पुरंदरपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री साइकिल लेकर लकड़ी लाने के लिए जंगल की तरफ गई थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसका अपहरण कर बीच जंगल में लेकर चला गया।

सूचना पर चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर पुलिस फोर्स के साथ जंगल में किशोरी की तलाश करते रहे। देर रात किशोरी की साइकिल व चप्पल बरामद कर लिया गया किंतु किशोरी का पता नहीं चला। पूरी रात ग्रामीण व पुलिस के जवान किशोरी की खोजबीन करते रहे। सुबह उसकी लाश मिली हैं । घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा ।
महराजगंज से कार्तिकेय पांडेय की रिपोर्ट