
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर तथा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अनीस राजा के जन्मदिवस के अवसर पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष लखनऊ अजय यादव एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जनपद बाराबंकी के जिला अध्यक्ष शाफे जुबेरी ने कौमी एकता के प्रतीक हाजी वारिस अली शाह बाबा की दरगाह देवा शरीफ में चादर चढ़ाकर अपने दोनों प्रिय नेताओं की दीर्घायु की कामना की। इस दौरान शाफ़े जुबेरी ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाए और 2022 के चुनाव में पुनः उत्तर प्रदेश में विकासवादी सोच वाली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार बनने की प्रार्थना की और इसके साथ साथ देश एवं प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जुबेर वारसी नगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड देवा, यूथ ब्रिगेड के इमरान आरिफ, प्रेम राजपूत, मोहम्मद आशुल, सैयद माविया, सलीम कुरेशी, अमन शर्मा, सोहेल, जयशीश, मनोज यादव, अनुराग शास्त्री मुख्य रूप से शामिल रहे।
वही सपा अधिवक्ता सभा ने 51 यूनिट रक्तदान कर अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना की। अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर ओर समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शांति ओम ने जिला ब्लड बैंक में अपने साथियों के साथ रक्तदान किया। कार्यक्रम का आरंभ पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने किया और रक्तदान कर रहे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान प्रमुख रूप से मोनू कुमार, रमन यादव, प्रणय बाजपेई, आदर्श यादव, अनिल यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी