
बाराबंकी: मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, बाराबंकी के जिलाध्यक्ष शाफ़े ज़ुबेरी तथा समाजवादी छात्रसभा बाराबंकी के जिलाध्यक्ष आकाश यादव के नेतृत्व में एवं पूर्व प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीक़ी की उपस्थिति में लखीमपुर में किसानों के आंदोलन में नरसंहार करने वाले दोषियों को फाँसी की माँग करने के साथ ही शहीद हुए किसानों को कैंडल मार्च निकालकर निकट ज़िला समाजवादी पार्टी कार्यालय, छाया चौराहें श्रद्धांजलि दी गयी।

कैंडिल मॉर्च व श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए यूथ ब्रिगेड ज़िलाध्यक्ष शाफ़े ज़ुबेरी ने कहा कि अन्यदाता किसान हमारे जीवनदाता हैं और ये ज़ुल्मी भाजपा सरकार और उनके लोग जीवनताओं को ही जीने नहीं दे रहे हैं, किसानों की निर्मम हत्या करने वालो को सूली पर चढ़ाया जाए तभी शहीद किसानों को न्याय मिलेगा।
इसी कड़ी में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सचिव यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीक़ी ने शहीद हुए किसानों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए कहा कि हमारा देश किसान प्रधान देश है किन्तु वर्तमान सरकार पूंजीवादियों से गठबंधन करके किसानों की धरती माता का भी सौदा करने पर उतारू है, किसान बिल, किसानों के अधिकारों का हनन करने वाला बिल है, इसकी हम सब समाजवादी लोग घोर निंदा करते आये हैं और करते रहेंगे, जब तक ये बिल सरकार वापस नहीं ले लेती है, किसान विरोधी बिल वापस कराकर हम समाजवादी लोग किसान आंदोलनों में शहीद हुए किसान भाइयों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करेंगे।

कैंडिल मॉर्च और श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शाफ़े ज़ुबेरी, जिलाध्यक्ष छात्रसभा आकाश यादव, पूर्व प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीक़ी, रोहित कश्यप जिला महासचिव यूथ ब्रिगेड, राजीव सिंह राजा, सलमान वारसी, देव सिंह “आशू”, सिद्धार्थ यादव “सोनू”, सरफराज हुसैन एडवोकेट, सऊद अहमद, धीरेन्द्र सिंह “धीरू”, पूर्व जिला सचिव राशिद अंसारी, प्रीतम यादव, अंग्रेज रावत, मुकल वाल्मीकि,
करन कुमार मिश्रा ज़िला उपाध्यक्ष समाजवादी युवजनसभा, शिवम प्रधान ज़िला महासचिव समाजवादी छात्रसभा, शिवा वर्मा जिला उपाध्यक्ष, आनंद यादव, नितिन वर्मा, सचिन यादव, समरजीत, आशुतोष यादव, आकाश कनोजिया, रिंकू यादव शिव कुमार यादव, अंकुर पटेल, लवकुश यादव, सलमान खान, मोहम्मद फैज, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद खतीब , अनिल कुमार, अकील, गुफ़रान खान आदि यूथ ब्रिगेड एवं छात्रसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा