
बाराबंकी।भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय राय ने कहा कि देश मे गरीबी को कम करने के लिए मोदी सरकार ने गरीबों को वित्तीय एवं अन्य संसाधन मुहैया कराकर उन्हें सशक्त बनाने की मुहिम में जुटी है। प्रदेश मंत्री शुक्रवार को ई-चिंतन शिविर में गरीब कल्याण संकल्प विषय पर आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे।उन्होने कहा कि एक ओर सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से भोजन,किफायती आवास,स्वास्थ्य सुविधाओं और बीमा जैसी प्राथमिक जरूरतों को प्रदान करके गरीबों को सक्षम बना रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षा ,सूचना,निश्शुल्क कोचिंग और परामर्श के माध्यम से अधिक शक्ति दे रही है।कहा कि विगत 7 वर्षों में भाजपा नीत केंद्र सरकार ने नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण अभियान चलाए जिसमे जनधन योजना,पक्का घर,बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण,हर घर बिजली कनेक्शन,मुफ्त गैस सिलिंडर,आयुष्मान भारत एवं राशन वितरण में डिजिटल प्रौद्योगिकी का प्रयोग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान मुफ्त गैस सिलिंडर एवं 80 करोड़ परिवारों को राशन उपलब्ध कराकर मोदी सरकार ने करोड़ो परिवारों की रसोई की लपटें बुझने से बचाई हैं। जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी राम चन्द्र कनौजिया,क्षेत्रीय महामंत्री त्रयम्बक तिवारी,गुरुशरण लोधी,रचना श्रीवास्तव,अरविंद मौर्य,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,प्रमोद तिवारी, रोहित सिंह,सीए अश्वनी श्रीवास्तव सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा