
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु पर्व के दिन देश को संबोधित करते हुए 9:00 बजे एक बड़ा ऐलान किया ।
कई टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह ईमानदार है हम किसानों के हित में काम करना चाहते हैं लेकिन कृषि कानूनों पर हम अपनी बात नहीं समझा पाए इसलिए इन तीनों कानूनों को हम वापस लेने की घोषणा करते हैं ।
नए कृषि कानूनों के लिए एक नई कमेटी बनाई जाएगी जिसमें सभी लोगों को शामिल किया जाएगा और सबको संतुष्ट करके नई प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि संसद के नए सत्र में तत्काल ही कृषि कानूनों को वापस करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा उन्होंने आंदोलनरत किसानों से यह कहा आप सभी अपने खेतों और घरों को वापस लौटे हैं और देश के विकास में अपना योगदान दें।
नई दिल्ली
द इंडियन ओपिनियन