
बाराबंकी: थाना देवा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया एवं उनके कब्जे से 02 तमंचा मय 03 जिन्दा कारतूस, 02 अदद चाकू व आला नकब बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा चोरों/लुटेरों एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक देवा धीरज सिंह के नेतृत्व में मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर अंग्रेजी शराब ठेका के पास, कस्बा माती थाना देवा से चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तगण राजन रावत पुत्र राजमल निवासी माती थाना देवा जनपद बाराबंकी, विजय रावत उर्फ वी0के0 पुत्र रामप्रसाद निवासी नन्दपुर डूडा कालोनी थाना चिनहट जनपद लखनऊ, रविन्दर उर्फ टेनी पुत्र रामसेवक निवासी रेन्दुआ पल्हरी थाना देवा जनपद बाराबंकी, साजन रावत पुत्र राजमल निवासी माती थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा मय 03 कारतूस, 02 अदद चाकू व आला नकब (लोहे का सब्बल, छेनी, पेचकस, टार्च व चाभी का गुच्छा) बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0 243/2021 धारा 401 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 244-245/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 246-247 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा