
देश में कोरोना के नए मामले 1 लाख 17 हजार आए हैं कल की तुलना में आज संक्रमण में करीब 29 फीसदी का इजाफा हुआ है सबसे ज्यादा नए केस महाराष्ट्र में आए महाराष्ट्र में कोविड के 36,265 नए केस आए।

पश्चिम बंगाल 15,421 नए केस के साथ दूसरे नंबर पर है. दिल्ली में भी कोविड के दैनिक केस कल 15 हजार पार ,तमिलनाडु 6983 ,. गुजरात में 4213 नए केस आए हैं. झारखंड में भी तेजी से कोविड संक्रमण बढ़ रहा है. यहां कल 3704 नए केस आए. यूपी में कल कोविड केस तीन हजार पार कर गए।
द इंडियन ओपिनियन
नई दिल्ली