जन विश्वास यात्रा को लेकर हरदोई पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

जन विश्वास यात्रा को लेकर हरदोई प्रशासन एलर्ट,

यूपी में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, हालांकि अभी चुनाव की अधिसूचना की घोषणा नहीं हुई है इसके बावजूद तमाम राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने चुनाव में अपनी पार्टी को जिताने के लिए रैलियां शुरू कर दी हैं, इसी के चलते भाजपा के नेताओं का भी जनपदों में जाकर जनसभा करने का शिलशिला शुरू हो गया है,

कल हरदोई के जीआईसी मैदान में देश के गृह मंत्री अमित शाह जन विश्वास यात्रा को लेकर आ रहे हैं, जिसके चलते भाजपा के नेता व प्रशासनिक अमले को अलर्ट पर रखा गया है, तैयारियों का जायजा लेने सुरक्षा एजेंसियां भी निरीक्षण करने पहुंची साथ ही जिले के अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया।

यूपी में चुनावी बिगुल बजते ही राजनैतिक पार्टियों के नेताओं का जनपदों में आना जाना शुरू हो चुका है , इसी के चलते कल हरदोई के जीआईसी मैदान में देश के गृह मंत्री अमित शाह भी जन विश्वास यात्रा लेकर आ रहे हैं।

कल दोपहर 12 बजे हरदोई के जीआईसी मैदान पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे, देश के गृह मंत्री अमित शाह के आने की खबर के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर आ गया है और तैयारियों में जुट गया, अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी जनसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंची।

जिनके द्वारा ग्रह मंत्री की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इस बात को भी ध्यान में रखते हुए कड़े दिशा निर्देश दिए गए, वहीं दूसरी तरफ हरदोई प्रशासन की तरफ से लगभग सभी तैयारियां दुरुस्त कर ली गईं है, अमित शाह की जनसभा के लिए एक विशाल मंच को भी तैयार किया जा रहा है, पूरे मैदान को होर्डिंगों से ढक दिया गया, सुरक्षा के दृष्टिकोण से मैदान के बाहर व अंदर तमाम जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगाए जाएंगे।

वहीं राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह की रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ेगा, हरदोई जनपद के अलावा पड़ोस के जनपदों से भी समर्थकों की भीड़ इकट्ठा होगी, जनसैलाब के दौरान कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए शोसल डिस्टेंसिंग व मास्क का भी ध्यान रखा जाएगा, उन्होंने कहा कि हरदोई में अमित शाह जो जन विश्वास यात्रा लेकर आ रहे हैं इससे हरदोई जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर तो प्रभाव पड़ेगा ही इसके साथ ही पूरे अवध क्षेत्र में भी इसका प्रभाव पड़ेगा और वैसे भी देश मे भाजपा की लहर चल रही है तो जाहिर सी बात है कि आगामी विधानसभा चुनाव में असर तो दिखेगा ही।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *