दरियाबाद के विकास और लोगों की खुशहाली का कोई काम अधूरा नहीं बचेगा -अरविंद सिंह गोप

उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर तेजी से चुनावी सरगर्मियां आगे बढ़ती जा रही हैं आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है वही क्षेत्रों में मतदान आगे होना है वहां प्रत्याशी जनता के बीच अपनी पार्टी के घोषणापत्र के साथ पहुंच रहे हैं बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप लगातार जनसंपर्क में बने हुए हैं और गांव गांव जाकर मतदाताओं को समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों और भावी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं।

दरियाबाद के सिरौली गौस पुर ब्लाक में ग्राम औलिया लालपुर,तुरकानी, सदेंवा,बिरौली, केवला पुर,बघौरा,बीरबल पुरवा,जलालाबाद, डूंडी, गुठवा मुश्किनगर,तेतारपुर, ठाकुरपुर, रजनापुर,मधनापुर,थानाडीह, आदि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने घर घर जाकर समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जिताने में सहयोग करने के लिए ग्रामीणों से अपील की।

इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि "आने वाली 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में हमारा सहयोग कर दो दस मार्च के बाद यह आपका भाई और बेटा आपकी बेहतर सेवा के लिए रात बारह बजे भी हाजिर रहेगा, रही विकास की बात समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही विकास का पहिया अपने आप घूमने लगता है पूरे दरियाबाद का चौमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता है कोई भी काम अधूरा नही बचेगा।

एक बार सेवा करने का अवसर प्रदान करें दरियाबाद उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा यह मेरा वादा है।आप हमें भी जिताओ और साथ में जिले की सभी सीटों को भी जिताना जरूरी है तभी प्रदेश में सबसे नवजवान और ऊर्जावान नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे।प्रदेश में खुशहाली आएगी।"

इस मौके पर मौजूद लोगों में स्व बेनी प्रसाद वर्मा जी की पुत्रवधु ब्लाक प्रमुख श्री मती रेनू वर्मा जी संतोष वर्मा, डा अलीम,विनोद यादव,इंतखाब आलम नोमानी, नसीम खान, बीके सिंह,अमरेंद्र सिंह बबलू,अदनान मियां प्रधान,विपिन सिंह,शिव कुमार वर्मा, लवकुश वर्मा,अमित वर्मा प्रधान, मो रिजवान, मुस्सू मियां,मास्टर श्री कृष्ण वर्मा, बाल गोविंद वर्मा, अच्छू मियां,इरशाद साहब, कलाम डीडीसी,देश राज यादव,प्रताप यादव, मिंटू यादव गजराज वर्मा,आदिल काजमी,वासिफ एडवोकेट, राम रूप यादव, यशवंत यादव प्रधान,विक्रम गुप्ता, रामू गौतम,महेश मौर्य,राजू मौर्य, शिबली मियां, मतलूब अंसारी,हाजी मुन्ना,संग्राम वर्मा,नसीम अंसारी,विजय यादव डीडीसी,इसराइल डीडीसी,राकेश सिंह,मनमोहन सिंह,राम कुंवर वर्मा सोहन लाल वर्मा,पन्ना लाल वर्मा,प्रदीप कुमार धीमान,भागीरथ गौतम,सुधांशु वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा,विष्णु वर्मा, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

द इंडियन ओपिनियन
बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *