दीपावली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती, मोदी सरकार का जनता को तोहफा!

दीपावली की पूर्व संध्या पर सरकार ने देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है । केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है। पेट्रोल और डीजल पर कल यानी 4 नवंबर से एक्साइज ड्यूटी क्रमशः 5 रुपए व 10 रुपए कम कर दी गई है।

किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

एक्साइज ड्यूटी में कटौती को लेकर संबंधित अधिकारी ने कहा कि डीजल पर पेट्रोल के मुकाबले दोगुनी ड्यूटी घटाई गई है जिससे किसानों को काफी फायदा होगा । रबी फसल के सीजन की शुरुआत हो रही है । कृषि के काम में इस्तेमाल होने वाले उपकरण मुख्य रूप से डीजल से चलते हैं । ऐसे में डीजल के रेट में कटौती से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

केंद्र की राज्य सरकारों से डीज़ल और पेट्रोल पर वैट घटाने की अपील

केंद्र ने राज्यों से भी वैट में कटौती की अपील की है । वैट राज्य सरकारें वसूलती हैं। अगर इसमें कटौती होती है तो अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट में उसी अनुरूप गिरावट देखने को मिलेगी।

पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्यों को लेकर केन्द्र सरकार को चौतरफे विरोध का सामना करना पड़ रहा है । इस कदम से जनता को कुछ राहत अवश्य मिलेगी ।

रिपोर्ट- विकास चन्द्र अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *