
बाराबंकी: देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति, बाराबंकी की आहूत बैठक में वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के संबंध में प्रभावी गाइडलाइन के दृष्टिगत आगामी देवा मेला 2021, का आयोजन किए जाने के विषय पर चर्चा हुई।

इस संदर्भ में समिति के उपस्थित संयुक्त सचिव एवं सदस्यों द्वारा यह मत दिया गया कि चूँकि सूफी सन्त हाजी वारिस अली शाह की सरजमी देवा में उनके पिता सैय्यद कुरबान अली शाह की याद में विशाल देवा मेला का आयोजन प्रति वर्ष माह कार्तिक (अक्टूबर / नवंबर) में होता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु/ दर्सनार्थी/मेलार्थी/ एवं व्यापारी देश के कोने-कोने से आते हैं। कोरोना गाइड लाइन के अधीन लागू प्रतिबंधों को देखते हुए आगामी देवा मेला, 2021 का आयोजन किया जाना न्याय संगत नहीं है।

समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी, सचिव अपर जिलाधिकारी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह भी मत रखा गया कि कोविड-19 के संदर्भ में उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार इस विशाल मेला का आयोजन कराया जाना संभव नहीं है। गहन विचार- विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी देवा मेला 2021 का आयोजन न किया जाए।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा