
उत्तर प्रदेश के बदायूं में साम्प्रदायिक भावनाओं को ठेंस पहुंचने के आरोप में जेल भेजे गए बिरयानी विक्रेता तालिब को सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बेकसूर मासूम बताया है, सपा सांसद ने कहा कि रद्दी अखबार में चिकिन बिरयानी पैक करने वाले जो जेल भिजवाने वाले संभल का माहौल खराब कराना चाहते हैं यहां सब अमन से रह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रद्दी अखबार में किस की तस्वीर है ये कौन दुकानदार चेक करता है, सब ऐसे ही सामान पैक कर बेचते हैं इस तरह की कार्रवाई से कुछ लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।उत्तर प्रदेश के संबल में सांप्रदायिक भावनाओं को ठेक पहुंचाने के आरोप में जेल भेजे गए बिरयानी विक्रेता तालिब को समाजवादी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बेकसूर बताया है।

सपा सांसद ने कहा कि रद्दी के अखबार में किसकी तस्वीर छपी है ये कौन चेक करता है? सब ऐसे ही सामान पैक करते हैं। रहमान ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई कर कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं। गौरतलब है कि हिंदू मुस्लिम मामलों में अक्सर सपा सांसद विवादित बयान देते हैं और उनके ऊपर मुस्लिम कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का आरोप भी लगता है।
द इंडियन ओपिनियन
नेशनल ब्यूरो