
उत्तराखण्ड :अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी देहरादून में मुख्यमंत्री-IX और भाजयुमो-IX के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। मुख्यमंत्री IX ने यह मैच 04 रन से जीता। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की कप्तानी मे मुख्यमंत्री IX की टीम ने 7 ओवर के मैच मे 02 विकेट खोकर 49 रन बनाए।azaz

मुख्यमंत्री धामी ने नाबाद 14 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए खेलने उतरी भाजयुमो की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व मे निर्धारित 7 ओवर मे 01 विकेट खोकर 45 रन बनाए। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तराखंड का सतत विकास करना एवं अन्तिम पंक्ति तक के लोगो तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि राज्य मे खेलो को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति लाई गई है।

नई खेल नीति मे खिलाड़ियो को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। युवाओ को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाए चलाई जा रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री खजान दास,श्री सहदेव पुंडीर, श्री देशराज कर्णवाल, भाजयुमो के पदाधिकारी और सीएम कार्यालय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी