
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने व अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ अपहरण के प्रयास करने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है।

एएसपी के पास पहुंची युवती का आरोप है कि बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक उसका रिश्तेदार है जिस कारण उसके घर युवक का आना जाना है। आरोप है कि युवक ने उसको झांसे में लिया और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। काफी समय के बाद जब उसने निकाह करने की बात कही तो वह नही माना। जब उसने कानूनी कार्यवाई की बात की तो वह घबरा गया।

युवती का आरोप है कि वह नाना के घर गयी थी इसी बीच 3 जुलाई को युवक ने उसे पाली के एक ईंट भट्ठे के पास निकाह की बात करने के लिए बुलाया। आरोप है कि वहां पर उसके 3 अन्य साथी खड़े थे जिनकी मदद से उसने पहले धमकाया और फिर गाड़ी से अपहरण का प्रयास किया। युवती का कहना है कि इन लोगों की गाड़ी थाने में खड़ी है लेकिन पाली पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की। एएसपी कपिल देव ने बताया कि मामले में कार्यवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट