
नोएडा – ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया।
आ जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की गई थी।
दरअसल नवीन सब्जी मंडी के पीछे एक शव पड़ा हुआ मिला इसके पश्चात मामले की जांच पड़ताल अधिकारियों द्वारा की गई। तब असलियत का पता कई दिनों बाद चल सका।

दरअसल पूजा द्वारा यतेंद्र के साथ रणनीति बनाकर पति पवन को शराब पिलाई गई। जिसके बाद तार से गला घोट कर पति की हत्या कर दी गई और इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बयान देते हुए बताया कि पत्नी और पत्नी के प्रेमी द्वारा पति की हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी