
बाराबंकी: भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं जिला पंचायत बाराबंकी की अध्यक्ष राजरानी रावत ने अपने द्वारा गोद लिए गए “सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर, बाराबंकी” में पहुँचकर प्रदेश व्यापी कोविड टीकाकरण अभियान व चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया।

तदक्रम में श्रीमती रावत ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.बी.राम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर के अधीक्षक डॉ.सन्तोष सिंह और अन्य चिकित्सकों/कार्मिकों के साथ बैठक व पूरे चिकित्सालय परिसर/भवन का गहन अवलोकन कर चिकित्सालय के ओ.पी.डी., जनरल वार्ड , पी.आई.सी.यू. वार्ड, निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट , मौजूद आक्सीजन कॉन्संट्रेटर/सिलेण्डर आदि की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की तथा शासन की मंशा के अनुरूप कोविड की सम्भावित तृतीय लहर को दृष्टिगत पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश भी दिए साथ ही चिकित्सालय की कतिपय समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष ने सक्षम स्तर से त्वरित निराकरण की बात भी की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक लि. बाराबंकी के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार वर्मा, राज करन रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय, भाजपा आई. टी. सेल के मण्डल संयोजक अमित, राम निवास लोधी, राम सागर कनॉजिया, प्रहलाद कनॉजिया, सर्वेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मोहित शुक्ला